पेशावर: रियाद से आ रहे सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में गुरुवार को आग लग गई. आग तब लगी जब प्लेन पेशावर के बाचा खान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में यह जानकारी साझा की है। साथ ही बताया गया कि प्लेन में आग लगने के तुरंत बाद, पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. सभी 276 यात्रियों और 21 क्रू मेंबर्स को एक इन्फ्लेटेबल स्लाइड का उपयोग करके सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया. हालांकि दर्जन भर लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं सीएए के प्रवक्ता सैफुल्लाह की माने तो, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने प्लेन के उतरते ही उसके बाएं हाथ के लैंडिंग गियर से धुआं और चिंगारी निकलते देखा. तत्काल इसकी जानकारी पायलटों को दी. उन्होंने एयरपोर्ट के अग्निशमन विभाग और बचाव सेवाओं को भी इसकी जानकारी दी. अग्निशमन विभाग की गाड़ियां लैंडिंग गियर में लगी आग को बुझाने में सफल रही.