Joharlive Team

चतरा: दहेज की खातिर हत्या की वारदात के बारे में आप कई बार सुन चुके होंगे, लेकिन चतरा के होलमगडा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि यहां एक ऐसे शख्स के बारे में पता चला है जो शादी के पहले और फिर शादी के बाद भी दहेज की मांग करता है।

दहेजलोभी पति की डिमांड पूरी होने के बाद वो अपनी पत्नी को किसी काम का नहीं समझता और फिर उसका कत्ल कर देता है। अपनी पहली पत्नी को दहेज की खातिर मौत की घाट उतार चुके चतरा का राजेंद्र यादव पत्नी की हत्या के मामले में जेल की सजा भी काट चुका है। बावजूद उसके उसने जेल से छूटने के बाद दूसरी शादी 3 लाख रुपए दहेद लेकर की।

दूसरी शादी के छ: महीने बाद से ही वो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा और ससुराल वालों पर और दहेज देने का दबाव बनाने लगा और फिर शादी के तीन साल पूरा होने से पहले ही अपनी दूसरी पत्नी को भी वैसे ही मार डाला जैसे उसने पहली पत्नी को पीट-पीट कर मारा था।

अब लड़की के मायके वाले तीन साल पहले के अपने फैसले पर अफसोस जता रहे हैं और उसकी पहली पत्नी की हत्या की तहकीकात किए बगैर उस घर में अपनी बेटी की शादी करने पर मातम मना रहे हैं। 2 बार शादी और बारी-बारी से दोनों पत्नियों को मौत की घाट उतारने वाले शख्स का नाम राजेंद्र यादव है, जो कि अपनी दूसरी पत्नी की हत्या के बाद फरार हो गया है।

हालांकि, पत्नी की हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से मृतका के ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे। शव का दाह संस्कार हो पाता उसके पहले ही गांव के किसी शख्स ने लड़की वालों को घटना की सूचना दे दी। लड़की वालों को अपनी बेटी की हत्या की खबर सुनते ही हाथ पांव फूल गए और उन लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया और आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की जिस शख्स पर अपनी दूसरी पत्नी की बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या का आरोप लगा है, वो अपनी पहली पत्नी की हत्या भी अपने परिजनों के साथ मिलकर कर चुका है और इस मामले में उसके परिजन 3 साल जेल भी काट चुके हैं।

बहरहाल सदर थाना में पीड़ित के परिजनों ने मृतका के पति राजेन्द्र यादव और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Share.
Exit mobile version