सरायकेला:जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एकबार फिर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हमला बोला है। भाजपा रघुवर दास पर नकेल कसने में कोताही बरतेगी तो वे ईडी के पास सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराएंगे। दरअसल, सरयू राय जमशेदपुर के सूर्य मंदिर विवाद को लेकर सभी जिलों में घूम-घूमकर भजपाइयों और रघुवर दास के करतूतों की पोल खोलने  का काम कर रहे  हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सरयू राय अदित्यपुर पहुंचे।

करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप

उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर कमिटी के नाम पर वहां करोड़ों रुपए के सरकारी पैसे के घोटाले हुए हैं। सरयू राय ने कहा कि वे अपने विधायक फंड से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लाना चाहते हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थकों द्वारा अड़ंगा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में सरकारी जमीन पर कई सरकारी योजनाओं को स्थापित किया। योजनाओं से हो रहे इनकम को निजी व्यक्तियों के हाथ में दे दिया है।

 रघुवर दास की शिकायत

सरयू राय ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी 2020 के पूर्व के घोटालों की जांच क्यों नहीं कर रही है। वह पारदर्शिता दिखाए, नहीं तो न्यायालय की शरण में जाएंगे। सूर्यमंदिर कमिटी के नाम पर जो खेल कई वर्षों से खेला जा रहा था, उस पर रोक लगवाई  गई। तकरीबन 13 लाख रुपए जेएनएसी को भी सौंपा गया है। जबकि प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की कमाई की गई है। इस बात को लेकर उनके विरुद्ध कुछ लोग मोर्चा खोलकर धर्म विरोधी बता रहे हैं और  मशाल जुलूस निकाल रहे हैं। धनबाद और बोकारो सहित सरायकेला जिले के साथ पलामू, रामगढ़, हजारीबाग, आदि जिलों में जाकर अपनी बात रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के करतूतों से उनके पार्टी के लोगों के साथ आम लोगों को भी अवगत करा रहे हैं।

 

Share.
Exit mobile version