रांची। विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उप निदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के विरुद्ध हो रही जांच और मनरेगा एवं खान विभाग की अनियमितताओं के संबंध में लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि जांच के बारे में जितनी जानकारी समाचार पत्रों में छपी खबरों से मिल रही है उसके मुताबिक़ पूजा सिंघल के विरुद्ध जांच में 2016 के पूर्व खूंटी एवं चतरा ज़िलों में मनरेगा में हुई अनियमितताओं के संदर्भ हैं। मनरेगा की अनियमितताओं को लेकर पूजा सिंघल पर विभागीय कार्रवाई चल रही थी लेकिन झारखंड सरकार की अधिसूचना पर उन्हें आरोप मुक्त कर दिया गया। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही समाप्त कर दी गई। इससे प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।