Joharlive Team

  • सरयू राय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे को फ़ोन कर दी थी सूचना।
  • रांची के होटल एमराल्ड में ठहरे लोग एविएशन कंपनी के कर्मचारी।

रांची : ईवीएम हैक करने आए कुछ लोग वाली अफवाह का एक बार फिर से पर्दाफाश हो गया। रांची के होटल एमेरल्ड में ईवीएम हैकर के ठहरने की सूचना झूठी निकली। अजीब बात है कि इस बार यह अफवाह किसी सोशल मीडिया पर नहीं फैला, बल्कि भाजपा के बागी नेता और जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी सरयू राय ने खुद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को फोन करके सूचना दी थी। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को फोन कर कहा था कि दक्षिण भारत से कुछ लोग एटीएम हैक करने के लिए रांची आए हैं। जिन्हें होटल एमराल्ड में ठहराया गया है।
पहले तो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने सरयू राय से कहा कि ईवीएम को हैक करना नामुमकिन है। लेकिन फिर भी तहकीकात के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को इसकी जांच करने को कहा। जांच में पाया गया की होटल एमराल्ड में दो व्यक्ति एक एविएशन कंपनी के हैं जो फ्लाइट प्रिपरेशन के लिए महीने भर से रांची में हैं। उक्त जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खुद दी।

हार की आशंका मैं झूठा आरोप लगा रहे हैं सरयू राय –
ईवीएम हैकर की बेबुनियाद अफवाह फैलाने वाले सरयू राय की नियत साफ हो जाती है। कहीं ना कहीं सरयू राय को अपनी हार की आशंका है, जिसे छुपाने के लिए वे ईवीएम हैक का सहारा ले रहे हैं। बता दें कि आज से पहले भी कई बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने ईवीएम के हैक होने जैसे आरोप लगाए हैं। लेकिन तमाम जांच व तहकीकात के बाद यही साबित हुआ कि ईवीएम को हैक करना मुमकिन नहीं है। ऐसे में विधायक प्रत्याशी सरयू राय की मंशा साफ जाहिर हो जाती है।

Share.
Exit mobile version