जमशेदपुर : गोलमुरी के केबुल टाउन स्थित अधूरा पडे बिड़ला मंदिर के जीर्णोधार के लिए विधायक सरयू राय के नेतृत्व में साधु संतो ने मंगलवार को शंखनाद किया. इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि 1995 में इस मंदिर का निर्माण शुरू किया गया था. लेकिन केबल कंपनी के बंद हो जाने पर मंदिर निर्माण का बाधित हो गया. कुछ लोगों ने भी मंदिर निर्माण का प्रयास किया तो उनके साथ अनहोनी घटना हो गई. जिसके बाद यह बात प्रचलित हो गया की कुछ अदृश्य शक्ति इस मंदिर का निर्माण को बाधित कर रही है. साधु-संतो व पंडितों से इस संबंध में विचार विमर्श कर सामूहिक रूप से इस मंदिर के जीर्णोधार के लिए शंख बजाकर निर्माण प्रारंभ करने की घोषणा की है.

विधायक ने कहा कि आज की शंखनाद कार्यक्रम का उद्देश्य निर्माण में बाधा डालने वाली शक्तियों को वहां से पलायन करने अथवा अनुकूल हो जाने का संदेश देना है. हम लोगो का प्रयास होगा की यह भगवान विष्णु के सभी अवतार के स्वरूप का दर्शन करने का अवसर लोगों को मिले. वहीं अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि ईश्वर अपने कार्य के लिए किसी योग्य व्यक्ति को चुनते है. इस निर्माण कार्य के लिए विधायक सरयू राय मध्यम बने है. विधायक  के नेतृत्व में जल्द ही मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा.

इसे भी पढ़ें: अपराधियों ने विद्युत उपकेंद्र में बोला धावा, एटीपी मशीन को क्षतिग्रस्त कर लाखों ले उड़े

Share.
Exit mobile version