धनबाद : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर से धनबाद लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर हमला बोला है और भाजपा से कई सवाल किए. उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी ढुल्लू महतो कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. अगर इस पर स्पीडी ट्रायल हुआ तो पांच से दस वर्ष की सजा होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने एक नियम बनाया है, अगर आपका प्रत्याशी दागी है, तो कितने दाग हैं, इसका प्रकाशन अखवार में करना होगा. जो भाजपा ने ढुल्लू महतो के अपराध संबंधित जो प्रकाशन किया, उसमें 19 मुकदमे और 2 मुकदमे में सजा की बात कही गई है, पर हाल के दिनों में धनबाद तत्कालीन एसएसपी ने हाई कोर्ट में हलफनामा दायर किया था. जिसमें 46 मुकदमे और चार में सजा की बात कही गई थी. उस समय से अभी तक ढुल्लू महतो के ऊपर चार और मुकदमे हुए और कुछ में बरी भी हुआ.

ऐसे में जो भाजपा द्वारा प्रकाशित किया गया है, वह सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा क्या फिर से धनबाद में एक से डेढ़ साल में मध्यवर्ती चुनाव कराना चाहती है.  भाजपा के 400 पार में धनबाद को भी रख रहे हैं. अगर कोर्ट में स्पीडी ट्राय हुआ तो क्या होगा. मालूम हो कि बहुत दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि सरयू राय धनबाद लोकसभा से चुनाव लडेंगे की नहीं इसपर भी आज फैसला हो जायेगा. आज पांच सदस्यीय टीम बैठक कर फैसला करेगी कि सरयू राय चुनाव मैदान में धनबाद सीट से उतरना चाहिए की नहीं. ये बातें  जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सरायढेला स्थित एक निजी होटल में कहीं. वही सरयू राय ने धनबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के द्वारा दिए गए उमीदवार ढुल्लू महतो के उम्मीदवारी पर कहा की कि धनबाद में ढुल्लू महतो ही सर्वश्रेष्ठ है, तो बाकी धनबाद के बीजेपी के नेता का अपमान है. इसके साथ ही सरयू राय ने बीजेपी नेता और कार्यकर्ता को कहा कि वोट देते समय अपने अंतरात्मा की आवाज जरूर सुनें और फिर फैसला करें.

ये भी पढ़ें : बीजेपी ने उलगुलान न्याय महारैली को बताया फेल, बसंत सोरेन की अनुपस्थिति पर उठाए सवाल

Share.
Exit mobile version