रांची : झारखंड से डॉ. सरफराज अहमद और डॉ. प्रदीप वर्मा का निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनना तय है. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सरफराज अहमद और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के प्रदीप वर्मा ने सोमवार को झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. स्कूटनी में नामांकन सही पाया गया है. राज्यसभा की दो सीट के लिए दो ही आवेदन आए हैं और दोनों के पास पर्याप्त संख्या बल होने के कारण इनका निर्विरोध जीतना तय है. नामांकन पत्र की स्क्रूटनी के बाद नाम वापस करने के लिए निर्धारित 14 मार्च की शाम दोनों प्रत्याशियों को राज्यसभा सांसद का प्रमाण पन्न सौंप दिया जाएगा.
बताते चलें कि राज्यसभा चुनाव के लिए चार मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी. 11 मार्च तक चुनाव नामांकन दाखिल करने का समय है. 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई. 14 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. 21 मार्च को मतदान और 23 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में गर्मी की दस्तक : पारा 33 डिग्री पार, इन जिलों में 16 से 18 होगी बारिश
इसे भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर आज बीजेपी में होंगी शामिल
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर जामताड़ा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील