रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरदार साहब भारत की राष्ट्रीय एकात्मता एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक थे. अंग्रेजों से भारत को मिली आजादी के बाद सरदार साहब ने 500 से अधिक रियासतों को एक भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे प्रधानमंत्री

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरदार पटेल भारत माता की सांस्कृतिक पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के सपनो का भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व जितना महान था उनका कृतित्व भी उतना ही महान रहा. वे केवल कुशल राजनेता ही नही बल्कि कुशल प्रशासक भी थे. उन्होंने कहा कि सरदार साहब ने राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करते हुए भारतीय प्रशासनिक तंत्र को भी विकसित किया. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, प्रतुल शाहदेव, राजीव रंजन मिश्र, अशोक बड़ाइक, तारिक इमरान आदि शामिल रहें.

ये भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर पकड़ाया, 6 बाइक जब्त

Share.
Exit mobile version