Joharlive Team

रांची : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर स्वदेशी सप्ताह मनाते हुये स्वदेशी मेला -सह- रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा स्वदेशी सामग्री की प्रदर्शनी लगाईं गयी और कुल 15 यूनिट रक्तदान कर मानवता का संदेश पेश किया गया| मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती की सभी को बधाई और शुभकामनयें देते हुए कहा की रक्तदान महादान है इसे हम- आप सभी जानते है| उन्होंने कहा की लोगों में रक्तदान को लेकर आम भ्रांति है की रक्तदान से तबियत खराब होता है और रक्तदाता कमजोर हो जाते है लेकिन सच्चाई यह है आप जितना रक्तदान करेंगे उतना ही आपका शरीर स्वास्थ्य और तंदुरुस्त रहेंगे| स्कूली बच्चों को विधायक श्री जायसवाल ने रक्तदान की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा की आप सभी अभी से ही अपने मनोभाव में यह बात बैठा लें की प्रतिवर्ष एक बार रक्तदान जरुर करेंगे| उन्होंने कहा की आपने उम्र का प्रथम 18 साल की शुरुआत रक्तदान कर सभी बच्चे जरुर करें| विधायक श्री जायसवाल ने यह भी बताया की आपके द्वारा किये गए रक्तदान से हजारीबाग के 60 प्रतिशत जरूरतमंद मरीजों को नवजीवन मिलता है लेकिन अब भी सिर्फ हजारीबाग में 40 प्रतिशत जरूरतमंद खून की कमी की परेशानी झेलने को मजबूर होते है| विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा की मैं अपने जीवन का 25 वां रक्तदान कर रहा हूँ और मुझे रक्तदान के पश्चात् आत्मिक ख़ुशी और स्फूर्ती की अनुभूति होती है साथ ही जीवन में तनाव और विकार भी कम होता है| उन्होंने कहा की मैं रक्तदान को ईश्वरीय शक्ति मानता हूँ क्योंकि आप जबतक स्वस्थ है तभी तक रक्तदान कर सकते है| स्कुल के प्राचार्य शिव बालक प्रसाद ने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने, प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः बंद करने, बाज़ार जाते वक्त कपडे का थैला लेकर जाने और अपने उम्र के 18 साल होते ही रक्तदान करने का संकल्प दिलाया |रक्तदान करने वालों में विद्यालय के पूर्व सचिव सह समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, जिला निरीक्षक ओम प्रकाश सिन्हा, विद्यालय के प्राचार्य शिव बलाक प्रसाद, आचार्य राजिव रंजन, अजय कुमार महतो, दिनेश जी, संतोष राय, रवि रंजन, रंजित सोनी, सिद्धेश्वर, पंकज मिश्र, अनिल कुमार, अभिभावक वकील पासवान सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है| उक्त अवसर पर विशेषरूप से जिला निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, रेड क्रॉस के प्रभारी सचिव सरदार तनवीर सिंह, सक्रीय सदस्य निर्मल जैन, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, शाद्वल कुमार, विद्यालय समिति सदस्य प्रेमलता पाठक, ब्लड बैंक के टेक्नीशियन आर. खैरी, ब्लड बैंक कर्मी पवन कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य आचर्यबंधू- भगिनी एवं भैया- बहन और अभिभावक उपस्थित रहे |

Share.
Exit mobile version