जामताड़ा : जिले भर में मां सरस्वती की पूजा को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल व्याप्त है. सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान, विभिन्न पूजा कमेटी के द्वारा मां सरस्वती की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ की जा रही है. शहर से लेकर गांव तक हर जगह मां सरस्वती ही दिखाई दे रही है. आकर्षक परिधान में सजे छात्र इस पूजनोत्सव की शोभा बढ़ा रहे हैं. साड़ी पहन कर स्कूली छात्राएं और छोटी बच्चियां सड़कों पर दिखाई दे रही हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो विभिन्न स्वरूप में मां सरस्वती स्वयं सड़कों पर उतर आई हैं. कहीं डीजे की धुन पर थिरकते बच्चों का झुंड मनमोहन छठा बिखेर रहा है तो कहीं मां सरस्वती की पूजा को लेकर सजाए गए पंडाल और बनाई गई विभिन्न तरह की झाकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

बाजार से लेकर गांव तक हर ओर उमंग और उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है. सरस्वती पूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा कमेटी के द्वारा बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है. पूरे दिन बच्चों का विभिन्न पंडालों में मां का दर्शन करने के लिए पहुंचना, प्रसाद ग्रहण करना और आनंद उठाने का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं शाम में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साहवर्धन होगा और बच्चे अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. पुलिस के द्वारा भी सरस्वती पूजा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. भीड़भाड़ वाले जगह पर विशेष निगरानी की जा रही है, पेट्रोलिंग गाड़ियों के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तिथि की गई घोषित

Share.
Exit mobile version