Ranchi : भाजपा के चर्चित नेता अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर हत्या के चौबीस घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक कारण का खुलासा नहीं हो सका है. रांची पुलिस की टीम शूटर रोहित वर्मा का बयान ले चुकी है. वहीं, दूसरी ओर रांची पुलिस की टीम ने लोहरदगा निवासी संतु पासवान को भी पूछताछ के नाम पर हिरासत में ले रखा है. रांची पुलिस की नजर में संतु पासवान संदिग्ध है. बीते बुधवार को लोहरदगा पुलिस ने संतु पासवान को रांची पुलिस के हवाले सौंपा है. अब देखना है कि अनिल टाइगर हत्याकांड का संतु पासवान क्या राज खोल पायेगा.
अनिल और संतु का कोई संबंध नहीं मिला है अब तक
पुलिस सूत्रों की मानें, तो संतु पासवान लोहरदगा में बस का एजेंट है. वहीं, दूसरी ओर अनिल टाइगर भाजपा के चर्चित नेता थे. रांची पुलिस घटना के बाद संतु पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन, अब तक कोई दोनों के बीच संबंध रांची पुलिस को नहीं मिल सका है. मालूम हो कि सुभाष जायसवाल की हत्या के बाद लोहरदगा पुलिस ने भी हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल की, लेकिन उस मामले में अनिल टाइगर को लेकर कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला था.
क्या है मामला
कांके थाना से महज 50 कदम की दूरी पर भाजपा के चर्चित नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोहित वर्मा नामक शूटर को पकड़ कर रांची पुलिस के हवाले सौंपा था. पुलिस हिरासत में आरोपी भागने की कोशिश किया था, जिसमें शूटर के दाएं पैर में गोली लगी थी. इस घटना के बाद आक्रोशित भाजपा-आजसू-जेएलकेएम पार्टी ने रांची बंद बुलाया था. हत्या के दूसरे दिन रांची बंद का राजधानी की सड़कों पर व्यापक असर देखने को मिला. जगह-जगह पर आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया गया था.
Also Read : POLICE CUSTODY में कैदी की मौ’त, परिजनों ने किया सड़क जाम