बोकारो : बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का 73वें दिन भी अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट के समीप धरना जारी रहा. लगभग ढाई माह होने वाले हैं, बेरमो जिला की मांग को लेकर धरना लगातार जारी है. बेरमो अनुमंडल के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों का इस धरना में लगातार सहयोग मिल रहा है.

बता दें कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति गैर राजनीतिक दल के द्वारा बनाया गया है, जिसमें सभी राजनीतिक दल के सदस्यों का सहयोग भी भरपूर मिल रहा है. आज कांग्रेस गोमिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ़ टुल्लू पाण्डेय ने धरना स्थल पहुंच कर अपना समर्थन दिया है. इतने दिन होने के बाद भी सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो पा रहा है.

इस बारे में सुन कर अनसुनी करना अब कहीं ना कहीं लोगों के मन में आक्रोश उठता जा रहा है. लोगों में अब धरना का स्वरूप बदलकर उग्र आंदोलन की तैयारी का मन बन रहा है. ये बात कहीं ना कहीं सरकार के हित के लिए अच्छी नहीं है. उपरोक्त बातें अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कही.

संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र, कुलदीप प्रजापति, मुन्ना श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, नारायण प्रजापति, अरुण महतो, विनोद गुप्ता, मिथलेश कुमार, सिकंदर चंद्रवानसी, पंकज पाठक सहित पंचायत के सभी सदस्यों का समर्थन भरपूर मिल रहा है.

Share.
Exit mobile version