बोकारो: 27 दिन से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक अपनी नींद और आराम त्याग कर अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना पर बैठे हुए हैं. वहीं नए वर्ष के मौके पर समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो और सोसलिस्ट पार्टी के मृणाल कांति डे ने केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही समिति के लोगों ने आगामी 5 जनवरी को होने वाले महाजुटान को लेकर चर्चा भी किया.
सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि 5 जनवरी को धरना स्थल पहुंच कर आगे की रूप रेखा तैयार करें. वहीं रात्रि सहयोगी के रूप में मिथुन चन्द्रवंसी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव धरने पर बैठे संतोष कुमार नायक का सहयोग कर रहे हैं. वही इस मौके अभिषेक मिश्रा, मुना श्रीवास्तव, पंकज पाठक, अरुण महतो, सिकंदर चंद्रवंसी, रूपेश कुमार यादव, शालिग्राम प्रसाद, सेवा गंझु सहित कई लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: जिला खनन टास्क फोर्स की छापेमारी, 200 टन अवैध कोयला जब्त