बोकारो: बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर समिति के संयोजक संतोष नायक का धरना 19वें दिन भी जारी रहा. मालूम हो कि तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक संतोष नायक का धरना जारी है. बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अधिकारी एवं सदस्य के साथ – साथ आज कसमार प्रमुख नियोती कुमार, बोकारो जिला परिषद भाग 15 की माला कुमारी, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, लोकेश कुमार और धरने पर बैठे संतोष नायक की बेटी डॉ ऐसवर्या सौम्या ने धरने स्थल पर पहुंच कर धरने पर बैठे पिता का हौसला बढ़ाया.

वहीं तेनुघाट रसिया से आयी डॉ सौम्या ने सरकार से यह मांग की बेरमो को जिला बनाया जाए. तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा की बेरमो को जिला दो या जेल दो के नारे के साथ अपनी एक जुटता दिखाई. साथ ही प्रति दिन अलग अलग समिति के लोग धरना स्थल पर पहुंचकर अपना सहयोग कर रहे हैं. बेरमो जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो और मिथुन चंद्रवंशी धरने पर बैठे संतोष कुमार नायक पर पूरा नजर रखे हुऐ है.

ये भी पढ़ें: सत्र न्यायधीश ने जिला प्रधान संग किया शहर का दौरा, जरूरतमंदों के बीच किया निःशुल्क कंबल का वितरण

Share.
Exit mobile version