जामताड़ा: भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंगल सोरेन ने कहा कि आगामी 22 दिसंबर को संथाल परगना स्थापना दिवस पार्टी के बैनर तले मनाया जाएगा. कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मंगल ने कहा कि 22 दिसंबर 1857 को संथाल परगना की स्थापना हुई थी और इस अवसर पर जामताड़ा जिला में बहुत ही धूमधाम से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. मंगल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 2019 के अपेक्षा इस बार हमें ज्यादा मत मिला है. हम हताश और निराश नहीं है, हम आगे की तैयारी में जुट गए हैं. संथाल परगना की बदल रही डेमोग्राफी, आदिवासियों के अस्मिता की रक्षा, उनके जमीन की रक्षा के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि हम मिशन 2029 की तैयारी में जुट गए हैं. बताया कि इस कार्यक्रम में 600 गांव से ग्राम प्रधान, मांझी हड़ाम, गोनेत, नायकी, परणेत सहित तमाम समाज के वरिष्ठ लोग सम्मिलित होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासियों के चहेते नेता पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी व्यापक स्तर पर चल रही है. मोर्चा के सदस्य गांव-गांव में जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान निर्मल सोरेन, शैलेश हेंब्रम, अविता हांसदा, रामलाल मरांडी, लालदेव मुर्मू, श्याम सोरेन आदि उपस्थित रहे.