धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED  के द्वारा की जा रही पूछताछ और पूर्व में दिए गए समन के खिलाफ सोनोत संथाल समाज के बैनर तले न सिर्फ रांची में बल्कि धनबाद में भी आदिवासी समाज आंदोलन पर उतर आया है. शनिवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आदिवासी समाज के द्वारा विशाल जुलूस का प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार और ED के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए ईडी को दोषी ठहराया और कहा कि बार-बार उनको समन भेज कर आदिवासी समाज को इस तरह से बेइज्जत ना करें. आदिवासी नेताओं ने कहा कि अगर गलत तरीके से मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, तो पूरा झारखंड जलेगा. भाजपा के नेताओं को झारखंड में घुसने नहीं दिया जाएगा और पूरे धनबाद समेत झारखंड को बंद किया जाएगा. अल्टिमेटम देते हुए कहा कि ऐसा आंदोलन होगा जो पहले कभी ना हुआ होगा.

ये भी पढ़ें: सीएम आवास के गेट पर भारी संख्या में सीआरपीएफ जवान तैनात, टुकड़ियों में पहुंच रहे जवान

 

 

Share.
Exit mobile version