देवघर: रांची के खेलगांव में 16 वीं झारखंड राज्य पुलिस प्रतियोगिता-2024 में संताल परगना की कब्बडी टीम ने लगातार 13 वें साल स्वर्ण पदक जीत कर प्रमंडल को गौरवान्वित किया है. प्रतियोगिता में टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार चंदन, अशरफुल अली खान, मोनू, रमन सिंह, राकेश, रंजीत, सौरभ कुमार, चंदन ठाकुर, अवध कुमार, शेष नाथ पासवान ने अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक दिलाया. टीम के कोच के रूप में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलमणि पासवान ने अहम भूमिका निभाई, जो पांच साल से टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. टीम की सफलता पर चित्रावली में आयोजित सादे समारोह में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह देवघर जिला कब्बडी संघ के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने खिलाड़ियों को शाल और बुके देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है. टीम के सभी खिलाड़ी देवघर से ही है. जिले में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देना मेरा एक मात्र उद्देश्य है. इसलिए खिलाड़ियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. निजी तौर पर भी कई खिलाड़ियों की मदद की गई है. खेल और खिलाड़ियों को आने वाले हर दिक्कत का समाधान किया जाएगा. मेरा प्रयास है कि खिलाड़ियों को एक बेहतर माहौल देवघर में मिले, ताकि वे राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके. डॉ. खवाड़े ने कहा कि तीसरा कबड्डी प्रीमियर लीग भी जल्द होगा. उल्लेखनीय है कि 16 वीं झारखंड राज्य पुलिस प्रतियोगिता 23 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें झारखंड के सभी प्रमंडल के 8 जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें संताल परगना की टीम ने लगातार 13 वें साल स्वर्ण पदक जीता. सम्मान समारोह में ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, राकेश पांडेय, आलोक कुमार, आशुतोष कुमार उर्फ जिम्मी, प्रकाश भारद्वाज मौजूद थे. यह जानकारी ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने दी.

Share.
Exit mobile version