Joharlive Team
रांची : संत जेवियर कॉलेज का प्लेटिनम जुबली समारोह का आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए। श्री मुंडा ने कहा की संत जेवियर कॉलेज का झारखंड के शिक्षा में अभिन्न योगदान है। दूर दराज से और दूसरे राज्य से भी छात्र इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने आते है। यहाँ के छात्र आज पूरी दुनिया में झारखंड का गौरव बढ़ा रहे है। इस मौके पर प्रधानाचार्य फ़ादर डॉक्टर एमानुएल बरला ने भी ज़ेवियर कॉनलेज के इतिहास पर प्रकाश डाला।
सम्मानित अथितियों के सम्बोधन के बाद रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्य की परुस्तीथी की गयी। इसके बाद वौइस् ऑफ़ ज़ेवियर की विजयी प्रतिभागि सिमरन कौर ने तेरी मिटी में मिलजवा और प्रियेश श्रीवास्तव ने संदेसे आते है गाना गा के सभी को मन्त्र मुग्ध किया । संस्कारिक कार्यक्रम के बाद छात्रों ने जाम कर कॉलेज कैंपस में झूमा। इस दौरान बारिश आ गयी और बारिश में भी छात्रों की मस्ती जरी रही । इस प्रकार से बड़े ही उत्साहपूर्ण तरीके से इस प्लैटिनम जुबली समाहरोह का समापन हुआ।