खरसावां : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को संकल्प यात्रा के तहत खरसावां पहुंचे. जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इससे पूर्व मरांडी खरसावां शाहिद बेदी पर पहुंचे और खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि इस संकल्प यात्रा से पूर्व मुख्यमंत्री और खरसावां से तीन बार विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित नहीं रहे. हालांकि उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा कार्यक्रम में मौजूद रही और सभा को संबोधित भी किया. बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी नजर नहीं आए.
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा. वहीं झारखंड सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए एक बार फिर से झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल को देश के गरीबों को समर्पित बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने इस दौरान ज़न-धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं के माध्यम से महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों के जीवन में खुशहाली लाई है. यह देखकर दुख होता है कि ‘बदले की राजनीति’ से प्रेरित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि ‘नरेंद्र मोदी ने बिचौलियों को खत्म कर दिया. अब दिल्ली से जो पैसा आता है, वह सीधे गरीबों के खाते में जाता है.’ बाबूलाल मरांडी ने ट्रांसफर पोस्टिंग के भी बहाने हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड के तमाम सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और पुलिसवाले भी इस वसूली सरकार से तंग आ चुके हैं. इनको पैसा पहुंचाते- पहुंचाते परेशान हैं. हर महीने- दो महीने पर ट्रांसफर- पोस्टिंग की लिस्ट आ जाती है. ऊपर वाले का पेट ही नहीं भर रहा. अधिकारियों के बीच चर्चा है कि इनको भारत का टकसाल भी लाकर दे दो तो पेट नहीं भरेगा.
सभा को संबोधित करने के बाद मरांडी का काफिला राजनगर के लिए रवाना हो गया. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि पिछले 10 सालों से एक आदद जीत को तरसती भारतीय जनता पार्टी क्या इस संकल्प यात्रा के जरिए खरसावां में कमल खिला पाने में सफल होती है या नहीं! केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के संकल्प यात्रा से दूरी कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है.
इसे भी पढ़ें: मारपीट के फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
This website uses cookies.