अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में एक लापता युवक की खोज में पुलिस को ऐसा खुलासा हुआ है जिसने सबको चौंका दिया है. हाल ही में जंगल में एक 25 साल के लापता युवक का शव मिला, जिस पर गोली के निशान थे. जांच में पता चला कि युवक ने अपनी हत्या के लिए खुद ही सुपारी दी थी.
यह मामला शहर के मनेंद्रगढ़ स्थित सुभाष नगर इलाके का है. मृतक की पहचान अक्षत के रूप में हुई, जो एक कारोबारी था. अक्षत 20 अगस्त की शाम अपनी गाड़ी लेकर घर से निकला था और उसने परिवार को बताया था कि वह घूमने जा रहा है और जल्द लौटेगा. इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की और अंततः गांधीनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
21 अगस्त को पुलिस ने संदिग्ध आधार पर जमीन कारोबारी और पूर्व कर्मचारी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को हिरासत में लिया. पूछताछ में संजीव ने अक्षत की हत्या की बात कबूल की. उसके बयान पर आधारित पुलिस ने चठिरमा जंगल में एक गाड़ी के अंदर अक्षत का शव बरामद किया, पर पिस्टल से गोली के निशान थे. इसके बाद फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची.
संजीव ने पुलिस को बताया कि अक्षत ने खुद को गोली मारने के लिए उसे 50 हजार रुपये और जेवरात दिए थे. आरोपी के पास से ये पैसे और जेवरात भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और घटनाक्रम के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.