जामताड़ा : अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित संजय शास्त्री महाराज का आगमन जामताड़ा में हो चुका है. शनिवार को पबिया के सिकदारडीह गौ माता मंदिर परिसर पहुंचे. वहां पहुंचकर प्रवचन कथा आयोजन होने वाले स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिए. इसके साथ ही आसपास के दर्जनों गांव के बने कमेटियों के सदस्यों से बैठक कर चर्चा किया गया. इस विशाल और भव्य आयोजन को लेकर महाराज जी के दिशा निर्देश और कमेटियों के लोगों से विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले के इस पावन कथा स्थल के लिए सौभाग्य का पल होगा जहां श्री श्री 1008 सात दिवसीय दुख निवारण सिद्धिदात्रि 21 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन होगा. इसमें समस्त गांव के सहभागिता की जरूरत है. जो भी इसमें शामिल हो रहे हैं तन मन धन सातों दिन अपना समर्पण यहीं पर दें. जिससे आपके परिवार का, गांव का, जिले का और सत्य सनातन वैदिक धर्म का कल्याण हो.
इस बैठक में पबिया, सिकदारडीह, रामपुर, हरलाटांड़ ,लोकनिया, मदनाडीह , मुचियाडीह, बांकुडीह, तरणी, कोरमोई, नारायणपुर, कालीपाहड़ी, सिकरपोसनी,पोसोई, केंदबोना, सुपाईडीह, धोबना, मंझलाडीह, सोनबाद सहित आसपास के अन्य दर्जनों गांव के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है. महाराज संजय शास्त्री ने कहा कि झारखंड में पहली बार इस तरह भव्य यज्ञ और कथा का आयोजन सिकदारडीह बढ़गढ़ा के मैदान में इतने विशाल और भव्य कार्यक्रम होने जा रहे हैं. प्रभु श्री कृष्णा, सिद्धिदात्री महालक्ष्मी, गौ माता की कृपा से यहां पर इस धार्मिक अनुष्ठान का सौभाग्य फल प्राप्त हुआ है. इसलिए वृंदावन धाम से दीपक जलाकर यहां तक लाया जाएगा. और इसी दीपक से इस स्थल पर 21 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ होगा. इसके उपरांत सात दिवसीय कथा का संचालन होगा . कलशयात्रा में एक हजार से ज्यादा माताएं और बहनें शामिल होंगे. रविवार को महाराज एवं सभी ग्रामीण कमेटियों के द्वारा गौ माता मंदिर परिसर कथा स्थल पर ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके लिए तैयारी का जायजा लिया. रविवार को सिकदारडीह से धर्म ध्वजा की यात्रा निकाली जाएगी. पबिया होते हुए भ्रमण कर गौ माता मंदिर परिसर पर समापन होगा. जिसमें अधिक से अधिक लोगों का शामिल होने के लिए आह्वान किया गया.
प्रत्येक गांव के लोगों को जिम्मेदारी दी गई की इस कथा को सफल बनाने के लिए अपना सामर्थ्य से भरपूर सहयोग करें. इसमें सभी गांवों से मिट्टी इकट्ठा कर शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा. साथ ही सभी गांव से एक-एक नारियल चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ से धर्म ध्वजा के रक्षा के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजन होने वाला है.
इसे भी पढ़ें: मतदान केन्द्रों में तम्बाकू का उपयोग रहेगा वर्जित, 13 और 25 मई को रांची जिला में होना है वोटिंग