Joharlive Team
रांची। आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर झारखंड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में रांची के सांसद संजय सेठ पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, कांके के विधायक समरी लाल, रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय, सहित रांची के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोग विशेष रुप से उपस्थित थे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा आगामी 5 अगस्त को आयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है या एक ऐतिहासिक क्षण है जब प्रधानमंत्री भव्य राम मंदिर का आधारशिला रखेंगे यह पूरे देश के 130 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव का क्षण होगा बरसो इंतजार के बाद यह ऐतिहासि क्षण अया है जब भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है यह सभी सनातनी के लिए गौरव का छण है इस छण को ऐतिहासिक बनाने के लिए 5 अगस्त को पूरे झारखंड सहित पूरे रांची में भव्य उत्सव एवं दीपावली के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है 5 अगस्त को सभी रांची वासियों से अपील करते हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भव्य राम मंदिर का आधारशिला रखेंगे सुबह समय 12:10 से 12:20 तक। सभी लोग अपने-अपने मंदिरों में अपने-अपने घरों में घरों के छत पर घंटी, शंख, ढोल, नगाड़े, बजा कर शंखनाद करें।शाम में संध्या 7:00 बजे सभी लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाएं एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें उस दिन पूरा शहर दीपों के उजालों से जगमग हो जाए। सभी सनातन धर्म वालों से अपील है अपने-अपने घरों में अपने अपने प्रतिष्ठान में सभी मंदिरों में महावीर पताका अवश्य लगाएं। सांसद सेठ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर 5 तारीख को झारखंड की सभी शराब दुकानें एवं मांस मछली की दुकान को बंद रखा जाए। 5 अगस्त को पूरे रांची शहर को झंडा एवं पताका से सजाया जाएगा एवं भगवान राम की कटआउट पूरे शहर में लगाई जाएगी। आज के इस अवसर पर मुकेश काबरा, प्रवीण लोहिया, मनोज लोधा, पवन पोद्दार, शिवशंकरसाबू, ललित चौधरी, शंभू चूड़ीवाला, चंद्रकांत रायपत्, रोहित शारदा, कुमुद झा उपस्थित थे। यह जानकारी सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजयपोद्दार ने दी।