रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां से बरामद हुई नगदी को लेकर सांसद संजय सेठ ने आज लोकसभा में सवाल उठाया. इसके बाद पूरे सदन में हंगामा हो गया. इस दौरान सांसद ने इस मुद्दे पर कांग्रेस, राहुल गांधी, सोनिया गांधी से जवाब मांगा. भाजपा के सांसद भी संजय सेठ के साथ खड़े होकर जवाब मांगने लगे. सांसद ने लोकसभा में कहा कि यह मामला सिर्फ नगद बरामदगी का नहीं है बल्कि यह मामला राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. सांसद ने कहा कि जो झारखंड खनिजों के खदान के लिए जाना जाता है, उसे झारखंड को आईएनडीआई गठबंधन से जुड़ी झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार ने भ्रष्टाचार की खदान बना दिया है. 500 करोड़ रुपए की बरामदगी कोई छोटी बात नहीं है.

उन्होंने सदन में यह बात भी रखा कि झारखंड में ईडी के अधिकारियों पर सुरक्षा का खतरा मंडरा रहा है. और यह सब कुछ राज्य सरकार के द्वारा संपोषित भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों के द्वारा किया जा रहा है. सांसद ने सदन में यह मांग करते हुए कहा कि राज्य में ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और इतने व्यापक पैमाने पर नगदी रखने वाले भ्रष्ट सांसद की तत्काल की रफ्तारी हो. सांसद ने कहा कि यह वास्तव में चिंता का विषय है कि कोई आदमी व्यवसाय की आड़ में इतनी बड़ी नगदी कैसे रख सकता है. कांग्रेस मोहब्बत की दुकान खोलते, खोलते भ्रष्टाचार की खदान बनकर रह गई है. संजय सेठ ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में ईडी के अधिकारियों ने जो हलफनामा दिया है, वह चिंताजनक है. बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र के लिए किसी भी रूप में अच्छा नहीं है.

इसे भी पढ़ें: नव विवाहिता का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Share.
Exit mobile version