रांची: बीजेपी के रांची से प्रत्याशी संजय सेठ ने गुरुवार को अपना नामांकन समाहरणालय में किया. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. मोरहाबादी में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद नामांकन के लिए वे निकले. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ उनके आगे-पीछे चल रहे थे.
वहीं लोगों का अभिवादन स्वीकर करते हुए खुली जीप में सवार भाजपा के वरीय नेता भी उनके समर्थन में चल रहे थे. रेडियम रोड के रास्ते कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे. प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के समय उनके साथ नेता प्रतिपक्ष सह बीजेपी नेता अमर बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और खीरू महतो मौजूद रहे.