रांची: आज डोरंडा मंडल के अंतर्गत वार्ड-36 के डिबडीह व हरमू मंडल में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता डोरंडा मंडल के अध्यक्ष पप्पू वर्मा ने की. इस अवसर पर हटिया के विधायक नवीन जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे. सांसद संजय सेठ ने कहा कि विकसित भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इस लक्ष्य के साथ संकल्प यात्रा का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहा है. यह यात्रा देश भर के सभी वार्ड, ग्राम पंचायत तक जाएगी. अंतिम व्यक्ति तक केंद्र के योजना का लाभ पहुंचे जिन्हें अब तक विकास और केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त हो सका है. साथ ही कहा कि यात्रा का उद्देश्य हर विभाग को जोड़ना, हर एक व्यक्ति को घर,अनाज,रसोई गैस,रोजगार हेतु लोन, अच्छी शिक्षा,चिकित्सा का लाभ, नल से जल, शौचालय मिले. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. इस दौरान क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ सभी लोगों के बीच कैलेंडर तथा विकास पुस्तिका का वितरण किया गया.
ये रहे मौजूद
महानगर के अध्यक्ष के के गुप्ता, महामंत्री वरुण साहू, सीमा शर्मा,बीके विजय, जय मसीह तिग्गा, हरमू के मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत यादव,पूर्व पार्षद अरुण झा, अर्जुन राम,अजय गिरी, निर्भय सिंह, रिंकू तमांग,नम्रता सोनी,आयुष गुप्ता, रेखा देवी,पंकज श्रीवास्तव, सुशीला कुजूर, आशा कुजूर, सुमित साहू,दुर्गा साहू, अंकित कुमार, शिव शंकर समेत अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को आउटसोर्सिंग किये जाने को लेकर ABVP करेगी आंदोलन