नई दिल्ली: केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने 11 दिसंबर, बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया. बता दें कि वे अगले तीन वर्षों तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे. मल्होत्रा की नियुक्ति भारतीय बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे पहले, संजय मल्होत्रा ने मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह ली, जिनका कार्यकाल अब समाप्त हो गया है. दास ने 2018 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था, और केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल आगे बढ़ाने का फैसला नहीं लिया.
मल्होत्रा की नियुक्ति केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा की गई. वे दुव्वुरी सुब्बाराव के बाद पहले ऐसे गवर्नर होंगे, जो सीधे भारत के वित्त मंत्रालय से आरबीआई में पहुंचे हैं. संजय मल्होत्रा को फाइनेंस, टैक्सेशन और आईटी के क्षेत्र में विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है. वे हाल ही में आरबीआई के सचिव के पद पर कार्यरत थे.