रांची: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन हाई कोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की है। इसमें उत्तराखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार कुमार को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। जबकि गुवाहाटी हाई कोर्ट के जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह को जम्मू एंड कश्मीर व लद्दाख हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। वहीं केरल हाई कोर्ट के जस्टिस के विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसकी मंजूरी दे दी।