गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गिरिडीह नगर निगम में तैनात सफाई कर्मियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें मतदान का अधिकार नहीं दिया गया. इस मुद्दे को लेकर गुरुवार की सुबह सफाई कर्मियों ने नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया और कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि जब वे 20 नवंबर को मतदान करने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है. कर्मचारियों ने दावा किया कि यह उनके साथ धोखाधड़ी है और उन्हें जानबूझकर मताधिकार से वंचित किया गया. प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने नारेबाजी भी की और गिरिडीह के डीसी से यह मांग की कि उन्हें अपना वोट डालने का अधिकार दिया जाए और इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.