Joharlive Team

देवघर। बाबा नगरी में 1 सितंबर से होटल को खोलने की अनुमति मिल गयी है। सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक होटल को खोला जाएगा। 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद होटल संचालकों में भी उम्मीद की नई किरण दिख रही है। होटल संचालक अपने-अपने बिल्डिंग को सेनिटाइज करने में जुटे हुए है। सावन और भादो महीने में हुए घाटे को भूलकर एक नई शुरुआत करने की तैयारी में होटल संचालक हैं। देवघर में बाबा मंदिर की वजह से होटल का कारोबार काफी उम्दा रहता है। देखा जाये तो सावन और भादो महीने में यह पीक आवर में रहता है। लेकिन यह दोनों महीना ही मंदिर बंद रहा और होटल को पिछले 5 महीनों से बंद रखा जा रहा था। लेकिन अब नई गाइडलाइन जारी हो गई है। अब होटल व्यवसाय फिर से शुरू हो रहे हैं। ग्राहकों के लिए होटल पूरी तरह से सुरक्षित हो इसके लिए अब सरकार के गाइडलाइन को मानते हुए संचालकों ने पूरी व्यवस्था करनी शुरू कर दी है ।

देवघर के होटलों में सैनिटाइजर और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही पूरे होटल बिल्डिंग को सनराइज किया जा रहा है। इसके अलावा रेस्टोरेंट में दूरी का पालन हो सके। इसके लिए नई व्यवस्था के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। सभी होटल विधिवत रूप से 2 अगस्त से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएंगे।

होटल संचालक कहते हैं कि पुरानी बातों को भूल कर अब एक नई शुरुआत करने की बारी है। हालांकि देवघर के होटलों में बिहार के लोगों को ठहरने की व्यवस्था नहीं रहेगी ।

Share.
Exit mobile version