पटना: बिहार की राजनीति में तीन दिनों तक चली सियासी उठापटक के बाद रविवार को आखिरकार नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का फैसला करते हुए बीजेपी के साथ नई सरकार बनाई. नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ली. बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने पुराने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. सम्राट चौधरी ने कहा था कि जब तक नीतीश कुमार को सीएम पद से नहीं उतार फेकेंगे तब तक वह अपना मुरेठा नहीं उतारेंगे. अब सोमवार को इसको लेकर सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है. बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि जब मेरी मां चली गई थी तब मैंने मुरेठा बांधा था.भाजपा मेरी दूसरी मां है. अगर मां के सम्मान के लिए मुझे सिर मुड़वाना पड़े तो मुझे मंजूर है. उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में अपना मुरेठा उतारेंगे और श्री राम के चरणों में अपना सिर मुड़वाएंगे.
ये भी पढ़ें: ईडी के विरोध में सड़क पर उतरे जेएमएम समर्थक, सीएम पर कार्रवाई रोकने की मांग