सरायकेला । खरसावां जिले के गम्हरिया थाना पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर निवासी समीर छल की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों की पहचान पदमालोचन सिंह और पंचानन सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल सहित 3 मोबाइल बरामद किया है।
गत 31 जनवरी को मां अन्ना देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बेटे के अपहरण की आशंका जताई थी। बताया कि बेटी 29 जनवरी से गायब है। शिकायत में बताया गया कि बेटे ने नीमडीह के पुरनापानी निवासी पदमलोचन सिंह सरदार को नौकरी लगाने के नाम पर 9.20 लाख रुपये दिए थे। वह अपने काम के सिलसिले में पदमलोचन से मिलने गया था। मामले की जानकारी देते हुए SDPO ने बताया कि पदमलोचन सिंह सरदार को पूछताछ के लिए गम्हरिया थाना लाया गया।
पदमलोचन सिंह से पूछताछ के क्रम में बताया कि पंचानन्द सिंह ने वरूण सिंह के साथ मिलकर समीर छल की हत्या करने कर दी। नौकरी का काम नहीं होने पर युवक पैसे वापस मांग रहा था। इस कारण घटना को अंजाम दिया गया। बताया कि गत 29 जनवरी को पदमलोचन सिंह, पंचानन्द सिंह, वरुण सिंह एवं समीर छल एक साथ बोड़ाम के डांगडुग मेला गए थे। वहां इन लोगों ने नशा किया। पंचानन्द ने मेला से दो चाकू खरीद कर बैग में रख लिया। मेले से लौटने के दौरान भादुडीह जंगल में बाइक रोक दिया। इस दौरान जंगल में ले जाकर समीर की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक का सिर घटनास्थल से 6 KM दूर फेंक दिया। कपड़े व कागजात जला दिए गए। पुलिस ने जांच के दौरान युवक का सिर व हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया।