जामताड़ा : चार दिन पहले सदर प्रखंड के चालना गांव में अज्ञात लोगों द्वारा समीना की हत्या कर दी गई थी. इस बाबत सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. इस मामले में मिले शुरुआती साक्ष्य के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था. समीना के घर वालों ने उसके पति और अन्य परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ गठित टीम ने जांच और छापेमारी आरंभ की.

पुलिस द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई के उपरांत चालना गांव के ही निसाम अंसारी उर्फ चरकू को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा बताया गया कि यह एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हत्या का मामला है, जिसमें गिरफ्तार आरोपी ने अपने अपराध कबूल किए हैं. बताया गया कि उसी के निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक महिला का अंग वस्त्र, मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद किया गया है. जामताड़ा पुलिस की तत्परता के कारण ही हत्या जैसे गंभीर मामले का महज चार दिनों में उद्भेदन हो गया और इसका मुख्य आरोपी भी पकड़ा जा सका.

Share.
Exit mobile version