‘समर्थ’ योजना से राज्य के हस्तशिल्प से जुड़े कलाकार बनेंगे समर्थ : रघुवर दास

Joharlive desk
रांची : मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के कारीगरों, हस्तकरघा, बुनकरों और शिल्पकारों में कौशल की कमी नही है। झारखंड के कण-कण में कला का वास है। झारखंड के शिल्पकार, हस्तशिल्प से जुड़े कारीगरों के लिए आज खुशी का दिन है। मुझे यकीन है कि फ्लिपकार्ट के साथ जुड़ने से झारखंड के शिल्प और पारंपरिक कौशल को राष्ट्रीय बाजार का लाभ मिलेगा। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लोगों को पूरे झारखंड के शिल्प, पारंपरिक कौशल और ज्ञान के साथ एकजुट करेगा। झारखंड सरकार व फ्लिपकार्ट के साथ हुए इस समझौते से राज्य के कलाकार लाभान्वित होंगे। उक्त बातें मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने झारखंड मंत्रालय के सभा कक्ष में झारखण्ड सरकार और फ्लिपकार्ट के बीच हुए समझौता हस्ताक्षर (एमओयू) के बाद कहीं।

कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों को ई-कॉमर्स के पटल पर लाने का हुआ आगाज
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के हजारों कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों को ई-कॉमर्स के पटल पर लाने की तैयारी हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा बांस, खादी और हथकरघा उद्योगों को बढ़ावा देने व ऐसे कलाकारों के उत्पाद को बदलते वक्त एवं समय की मांग को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग के वृहद बाजार में उतारने के लिए झारखण्ड सरकार और फ्लिपकार्ट ग्रुप ने “समर्थ” समझौता पर हस्ताक्षर किया। उन्होंने कहा कि समर्थ नामक इस पहल की वजह से राज्य के लाखों कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों के उत्पाद राष्ट्रीय बाजार में उनका मान बढ़ाएगा।

सरकार ने बांस उत्पादन को वन विभाग से अलग किया
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बांस उत्पादन को वन विभाग से अलग किया गया। पहले बांस वन विभाग के अंतर्गत आता था। जिससे बांस से जुड़े निर्माण कार्यो के लिए कारीगरों को काफी परेशानी होती थी। सरकार की इस निर्णय का पूरा लाभ झारखंड के किसानों को मिलेगा क्योंकि झारखंड 33 प्रतिशत बनो से अच्छा वित्त प्रदेश है। उन्होंने कहा कि कानूनन तौर पर बांस उत्पादन अब किसान अपने खेतों के मेड़ों और परती भूमि पर भी कर सकते हैं। जिससे उनको बांस की आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं होगी।

सरकार का ई-गवर्नेंस पर रहा पूरा फोकस
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने ई-गवर्नेंस पर पूरा फोकस किया है। गांव में बैठे-बैठे लोगों को मार्केटिंग के अलावा अन्य सुविधा मिले इसके लिए काफी प्रतिबद्ध प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया एक बाजार है। ई-मार्केट के जरिए बाजार अपने सामानों की बिक्री सफलता पूर्वक कर रहा है।

कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों का रजिस्ट्रेशन करा रही है सरकार
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि राज्य में कितने लोग हस्तशिल्प के क्षेत्र से जुड़े हैं इसके लिए उनका रजिस्ट्रेशन करने का काम सरकार कर रही है। रजिस्टर्ड कारीगरों, बुनकरों, शिल्पकारों, हस्तशिल्प निर्माण कार्यो से जुड़े अन्य लोगों का पहचान पत्र सरकार निर्गत करेगी।

राज्य के कलाकारों को लाभ पहुंचाने की है पहल
उद्योग सचिव  के रविकुमार ने कहा कि झारखंड में बांस, खादी और हथकरघा कारीगरों के समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की यह पहल है। सरकार उन सभी कारीगरों को एक मंच देने की पक्षधर है जो अपने उत्पाद को बेचने में असमर्थ हैं उन्हें समर्थ नामक यह पहल समर्थ कर समृद्धि की ओर अग्रसर करेगा। फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से उपभोक्ता ‘समर्थ’ टाइप कर झारखण्ड के कलाकारों के उत्पाद को देख और उसे क्रय कर सकेंगे।
फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष  धीरज कपूर ने कहा कि फ्लिपकार्ट उत्पादों को एक बड़ा बाजार तो उपलब्ध कराता ही है, साथ ही, देश के विकास में तथा उत्पादकों के आर्थिक उन्नयन में फ्लिप्कार्ट अहम् भूमिका अदा कर रहा है।

क्या है फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट समूह भारत की प्रमुख डिजिटल वाणिज्य संस्थाओं में से एक है और इसमें समूह की कंपनियाँ फ्लिपकार्ट, मयन्त्रा, जबोंग व अन्य शामिल हैं। 2007 में शुरू हुई, फ्लिपकार्ट ने लाखों उपभोक्ताओं, विक्रेताओं, व्यापारियों और छोटे व्यवसायियों को भारत की ई-कॉमर्स क्रांति का हिस्सा बनने की राह को सुगम बनाया है। 150 मिलियन से अधिक पंजीकृत ग्राहक, 80 मिलियन से अधिक उत्पाद फ्लिपकार्ट को अग्रणी सेवाओं जैसे कैश ऑन डिलीवरी, नो कॉस्ट ईएमआई और आसान रिटर्न के लिए जाना जाता है। इसने हाल के वर्षों में ऑनलाइन खरीदारी को सुगम व सुलभ बना दिया है।

इस अवसर पर झारखंड माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष   चंद प्रजापति, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग सचिव  के रवि कुमार, उपाध्यक्ष फ्लिपकार्ट  धीरज कपूर, निदेशक हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प  उदय प्रताप, सीईओ खादी बोर्ड  रंजीत कुमार सिन्हा, फ्लिपकार्ट के कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी  रजनीश सहित विभिन्न विधाओं के शिल्पकार, कारीगर, बुनकर, बांस उद्योग से जुड़े लोग, उद्योग विभाग और फ्लिपकार्ट के अधिकारीगण एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Recent Posts

  • क्राइम

केरल में बड़ा हादसा, नशे में धुत ट्रक के क्लीनर ने रौंद डाली 5 जिंदगियां, आधा दर्जन लोग घायल

त्रिशूर : केरल के त्रिशूर जिले के नटिका इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा…

35 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

CISCE Board Exam 2025 : ICSE, ISC 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

CISCE Board Exam 2025 : सीआईएससीई (CISCE) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) परीक्षा के…

49 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की बिगड़ी तबीयत, अपोलो में हुए भर्ती

RBI Governor Shaktikant Das : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

गंगा नदी पर बना 125 साल पुराना पुल ढहा, अंग्रेजों ने ही बनाया था

Ganga Bridge Collapsed : कानपुर को उन्नाव से जोड़ने वाला ऐतिहासिक गंगा पुल, जो अंग्रेजों…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

Weather Update Today : उत्तर भारत में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, कोहरे व धुंध के बीच दक्षिण में बारिश के आसार

Weather Update Today : एक ओर जहां उत्तर भारत में ठंड रफ्तार पकड़ती नजर आ…

2 hours ago
  • कारोबार

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, बढ़त के साथ सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत

Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने…

2 hours ago

This website uses cookies.