रांची : समर्पण शाखा ने अपने नये सत्र की शुरुआत शाखा की नव निर्वाचित अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने हरमू गौशाला में गौ सेवा के साथ की. निवर्तमान अध्यक्ष स्वेता भाला ने शाखा की बागडोर नये अध्यक्ष को सौंपी. अध्यक्ष ने कहा कि शाखा सालों से नये कार्य करती आ रही है. आने वाले दिनों में शाखा सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करेगी. शाखा भरपूर कोशिश करेगी और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. साथ ही कहा कि हमारे मारवाड़ी समाज में गौ सेवा को सबसे बड़ा धर्म माना जाता है.
हम सदियों से गौ सेवा करते आये है. इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है. इसलिए इस सत्र की शुरुआत गौ सेवा से की गई. ग़ौ सेवा प्रभारी आशा संथोलिया, संयोजिका डॉली बंसल ने ग़ौ सेवा की सारी तैयारियां की. मौसम को देखते हुए गौ माता को खीरा और तरबूज़ खिलाया गया. मौके पर सचिव शुभा अग्रवाल, संयोजिका डोली बंसल, कविता सोमानी, रितु पोद्दार, सरिता बथवाल, रंजू मालपानी, आशा सराफ़, कोमल पोद्दार, स्मिता अग्रवाल, सोनल समेत अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : लेवी वसूलने आये पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा, गोली, नक्सली पर्चा बरामद