Joharlive Desk
रांची मुक्ति संस्था की ओर से रिम्स में पड़े 26 लावारिश शवों का पूरे विधि-विधान से रविवार को जुमार नदी के तट पर सामूहिक दाह संस्कार किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर प्रवीण लोहिया ने कहा कि अभीतक संस्था की ओर से 825 लावारिश शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है। दाह संस्कार में संस्था के सदस्यों के अलावा शहर के कई लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुक्ति संस्था की ओर से रविवार को रिम्स में पड़े 26 लावारिश शवों का पूरे विधि विधान से जुमार नदी तट पर सामूहिक दाह संस्कार किया गया। इस अवसर पर संस्था के अमित किशोर, पंकज मिढा, प्रदीप खन्ना, विकास विजवर्गीय, रोहित पोद्दार, हरीश नागपाल, संदीप पपनेजा, मोती सिंह, अंशु मित्तल, सुनील अग्रवाल आदि शामिल थे।