Joharlive Team
पलामू : विधानसभा आम चुनाव-2019 के अंतर्गत पलामू जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 30 नवंबर 2019 को प्रातः 7 बजे से मतदान प्रक्रिया चल रही है। मतदान 3 बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर सभी आम व खास लोगों में उत्साह है। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उत्साह पूर्वक मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान कर लोकतंत्र के इस महात्योहार में सहभागी बने।
मतदान केन्द्र पर मतदान करने के बाद निकले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से की गई विशेष तैयारियों की सराहना की। जिला प्रशासन को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए मतदाताओं ने कहा कि प्रशासन में उनके लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है वह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है।
प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं से उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जहां व्हील चेयर, रैंप आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं बुजुर्ग मतदाताओं को भी सहयोग किया जा रहा था। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा देने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट लगाए गए थे। साथ बीएलओ भी मतदाताओं को सहयोग कर रहे थे। इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका सहायिका भी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने सभी पलामूवासियों से अपील किया है कि वे शीघ्र मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें। उन्होंने कहा है कि वैसे मतदाता जो मतदान के निर्धारित समय सीमा 3 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर लाइन में लग गए हैं, उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।