Johar lIve Desk : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार अज्ञात शख्स ने मुंबई परिवहन विभाग के आधिकारिक WhatsApp नंबर पर एक संदेश भेजकर न केवल सलमान खान को जान से मारने, बल्कि उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग की तरफ से कथित रूप से उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई हैं. पिछले साल एक्टर के बांद्रा स्थित आवास ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर फायरिंग की घटना भी सामने आई थी. जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
काला हिरण मामला बना वजह?
बता दें कि 1998 के काला हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई गैंग सलमान खान को निशाना बना रही है. साल 2024 में भी एक्टर को धमकी दी गई थी, जिसमें उनसे मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या फिर 5 करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी. इतना ही नहीं, 30 अक्टूबर 2024 को भी सलमान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा को और सख्त कर दिया है. उनके घर और शूटिंग लोकेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.है.
Also Read : पटना पुलिस के हथियार से लगी थी फल विक्रेता को गो’ली, आरोपी कोडरमा से गिरफ्तार
Also Read : पटना में भयंकर आ’ग, 150 अग्निशमन कर्मियों ने 30 दमकल की गाड़ियों से 9 घंटे में पाया काबू
Also Read : सामाजिक न्याय के पुरोधा थे डॉ. भीमराव आम्बेडकर