Johar Live Desk : सुपरस्टार सलमान खान ने अपने आगामी यूके टूर को स्थगित करने का ऐलान किया है. यह टूर 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाला था, लेकिन कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले की दुखद घटनाओं को देखते हुए सलमान ने यह फैसला लिया. अभिनेता ने इस जानकारी को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर साझा किया. सलमान खान ने इस निर्णय के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी साझा किया. उन्होंने लिखा, “कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और बहुत दुख के साथ, हमने बॉलीवुड बिग वन्स शो को स्थगित करने का कठिन निर्णय लिया है. हम अपने फैंस से माफी चाहते हैं और आपकी समझदारी तथा समर्थन की गहराई से सराहना करते हैं.”
View this post on Instagram
इस टूर में सलमान खान के अलावा कृति सेनन, वरुण धवन, सारा अली खान, माधुरी दीक्षित, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे. अब सभी सितारे नई तारीख के ऐलान के बाद एक साथ परफॉर्म करेंगे. सलमान खान का यह निर्णय उस समय आया है जब कई बॉलीवुड सितारे और अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट्स ने भी कश्मीर आतंकी हमले के बाद अपने शोज कैंसिल किए हैं. अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल जैसे कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है, वहीं एपी ढिल्लों और केविन हार्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने भी अपने इवेंट्स में बदलाव किया.
सलमान खान ने पहले भी कश्मीर में हुए हमले पर दुख व्यक्त किया था और कहा था, “कश्मीर, धरती का स्वर्ग नरक में बदल रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. एक भी निर्दोष की जान जाना पूरी कायनात के मरने जैसा है.” यह कदम बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा देश की भावनाओं का सम्मान करने के लिए उठाया गया है, जो इस कठिन समय में सामूहिक रूप से संवेदनशीलता दिखा रहे हैं.
Also Read : रणवीर इलाहाबादिया को SC से मिली राहत, पासपोर्ट लौटाने का दिया आदेश