नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां चाचा ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने भतीजे 28 साल के मनीष की हत्या कर दी गई. मनीष की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है. वारदात को नंदनगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी मुर्गा मार्केट में अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी सलमान खान व अरबाज खान नामक दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात पुलिस को कृषण कुमार नामक व्यक्ति ने फोन करके मामले की सूचना दी. अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास उसके भतीजे के गर्दन पर धारदार हथियार (गुपटी) से हमला किया गया है. हालांकि, मनीष की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. कृषण कुमार ने बताया कि सलमान और अरबाज नामक दो भाई सुंदर नगरी के गली नंबर एक के पास एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. उन्होंने दखल दी और दोनों को डांटकर वहां से भगा दिया. इसके आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि सलमान और अरबाज उनके भतीजे मनीष के साथ झगड़ा कर रहे हैं. वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि अरबाज ने मनीष को पकड़ा हुआ है और सलमान ने एक धारदार हथियार से गर्दन पर दाहिने तरफ वार कर दिया.
पुलिस के मुताबिक हमले में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल पहुंचाया गया था. तड़के करीब 4 बजे उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया है. बता दें कि कृषण कुमार सुंदर नगरी में केबल ऑपरेटर का काम करते हैं तो आरोपी सलमान चाय की दुकान चलाता है. वहीं, उसका भाई अरबाज मजदूरी करता है.
Also Read: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस से मुठभेड़ में 5 ढेर, रुक-रुक जारी है फायरिंग
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.