सरायकेला: केंद्रीय सुरक्षा बल 196 बटालियन के जवानों ने भाकपा माओवादी संगठन के एक नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर एक पिस्टल, नक्सली बैनर, नक्सली वर्दी समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ द्वारा कुचाई के जोंबरो और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इस दौरान नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा को रेलुंग गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. सलेम मुंडा की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक बाइक, नक्सली वर्दी, जूता, बैनर समेत अन्य कई समान बरामद किया गया. गिरफ्तार नक्सली सलेम मुंडा को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
सरायकेला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है. हाल के दिनों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस द्वारा नक्सलियों के मंसूबे पर लगातार पानी फेरा जा रहा है. जिला पुलिस द्वारा लगातार माओवादी संगठनों से सरेंडर पॉलिसी के तहत सरेंडर की अपील भी की जा रही है.