Joharlive Desk
नई दिल्ली : बिहार पुलिस को निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शनिवार को यह फैसला सुनाया। दरअसल पुलिस को उनके पटना स्थित घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और तब से ही वह फरार चल रहे थे। रिमांड मिलने के बाद अब बिहार पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। रिमांड मिलने के बाद एसआईटी की टीम आरोपी विधायक को कस्टडी में लेकर पटना लाएगी।
बात दें कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को ही साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह ने शुक्रवार को जेल में खाना नहीं खाया। जेल अधिकारियों के बार-बार कहने पर भी उन्होंने खाना खाने से इनकार दिया।
अनंत सिंह ने पटना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें पता चला है कि राज्य की सत्ताधारी जदयू के सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मेरे खिलाफ साजिश रचकर एक रिश्तेदार के माध्यम से घर में हथियार रखवाए थे। मालूम हो कि एके-47 राइफल रखने के लिए पुलिस ने उनपर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है।