मुंगेर : आज सुबह गंगा नदी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हालाँकि, हादसे में दर्जनों लोग बाल बाल बच गए हैं. नाव पर आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे सवार थे. दरअसल, सीताचार दियारा से सब्जी लाद कर मुंगेर के कष्टहरणी घाट एक नाव आ रहा था. अचानक घाट के करीब गंगा में निकले चट्टान से नाव टकरा गया और वह डूबने लगा. हालांकि, समय रहते घाट किनारे मौजूद गोताखोर के प्रयास से नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. नाव पर लदे सब्जी की बोरी को भी निकाल लिया गया. नाव पर 11 लोग सवार थे. सात महिला-पुरुष और चार बच्चे थे.
बताया गया कि अधिक कुहासा होने के कारण नाविक को साफ साफ देखने में काफी परेशानी हो रही थी और जैसे ही वह घाट पहुंचने को था कि घाट से थोड़ी दूरी पर गंगा में निकला चट्टान से वह नाव अचानक से टकरा गया जिससे नाव अनियंत्रित होकर पलटने लगा. गंगा में रेस्क्यू करने वाले प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार और विशाल कुमार ने बताया कि जिस नाव से हादसा हुआ उस पर सीताचरण घाट से सब्जी की बोरी लादकर बबुआ घाट के लिए सभी किसान जा रहे थे. लेकिन, घना कोहरा रहने के कारण नाविक को घाट का पता नहीं चला और वह भटक कर बबुआ घाट से सटे कष्टहरणी घाट के समीप पहुंच गया. नाव घाट पर पहुंचते ही 20 फीट तक लगे बड़े-बड़े पत्थर से टकरा गई. नाव डूबने लगा तो नाव पर सवार लोग घबरा गए और अफरा-तफरी स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगों में चीख पुकार मच गई. इस बीच गोताखोर और मछली मारे मछुआरे ने दूसरे नाव से सभी सकुशल निकाला.