बोकारो : बोकारो स्टील प्लाट मैनेजमेंट के खिलाफ ठेका मजदूरों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. ठेका मजदूरों ने प्रबंधन पर चिकित्सा जांच के नाम पर गरीब मजदूरों के पेट पर लात मारने की साजिश करने का आरोप लगाया. कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के हजारों आक्रोशित मजदूरों ने बैटरी नंबर 8 से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और बैटरी नंबर एक के पास पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा की सेल प्रबंधन रोज नये-नये कानून लाकर मजदूरों के हाथों से नौकरी छिनने की साजिश कर रहा है. मजदूरों ने हर बार प्रबंधन के खिलाफ हक की लड़ाई कर उसके मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया है.
हक मांगने वालों को अनफिट बताकर प्रबंधन नौकरी से निकाल देगा
राजेंद्र ने कहा सेल प्रबंधन एक बार फिर मजदूर विरोधी नीति लाने ला रहे हैं. इस्पात प्रबंधन ने इस बार मजदूरों के शोषण के लिए एक और कदम आगे बढ़ाकर नया काला कानून लाया है मेडिकल चेकअप का. जो मजदूर अपने हक की मांग करेंगे उसे किसी न किसी बहाने अनफिट बताकर काम से निकाल दिया जाएगा.
एक भी मजदूर निकाला गया तो सेल का चक्का जाम कर देंगे
उन्होंने कहा कि स्टील प्लांट के सर्वोत्तम उत्पादन के बावजूद पता नहीं क्यों प्रबंधन मजदूरों के खिलाफ हमेशा साजिश करता रहता है. उन्होंने सेल प्रबंधन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेडिकल चेकअप के नाम पर एक भी ठेका मजदूर को काम से निकाला जाएगा तो. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ बोकारो स्टील प्लांट के चिमनी का धुआं बंद कर सेल का चक्का जाम कर देगा.
इसे भी पढ़ें: JEPC मुख्यालय से पांच लाख पौधारोपण का महाअभियान शुरू