JoharLive Desk
मुंबई : बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान सुपरहिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं।
यशराज बैनर तले वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बनाया जाने वाला है। बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन ,रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी थी। चर्चा है कि सैफ अली खान ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल में रानी मुखर्जी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। सैफ अली खान ने अभिषेक बच्चन की जगह इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने का फैसला कर लिया है। माना जा रहा है कि रानी मुखर्जी और सैफ अली खान इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते बनारस और बुलंदशहर में शुरू करेंगे।
सैफ और रानी ने हम तुम, तारा रम पम और थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में साथ काम किया है। सैफ अली खान, अजय देवगन के साथ फिल्म ‘तानाजी’ में नजर आने वाले हैं वहीं रानी मुखर्जी, मर्दानी 2 में नजर आयेंगी।