धनबाद : पिछले एक महीने से सिविल सर्जन कार्यालय के सामने अपनी मांगो को लेकर बैठी सहियाओं का धरना निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने समाप्त करा दिया. सहियाओं की मांगो को लेकर पूर्व विधायक ने सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रसाद से बात की. मामले में सिविल सर्जन ने एक सप्ताह की समय मांग की. वहीं मांग पूरी करवाने का आश्वासन भी दिया है.
मानदेय बढ़ाने की मांग
वार्ता के बाद अरूप चटर्जी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सहिया मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठी थीं. जिसमे मुख्य रूप से वर्तमान में मिल रहा मात्र 3000 रुपये प्रति माह मानदेय को बढ़ाने की मांग थी. मामले पर सिविल सर्जन ने एक सप्ताह का समय लिया है. अगर एक महीने में मांगे पूरी नहीं होगी तो फिर से सहिया धरना पर बैठ जाएंगी. बता दें कि सहिया पिछले एक महीने से धरना पर बैठी थी. इनका कहना था की उन्हें मात्र 3000 महीना मिलता है जिससे आर्थिक तंगी की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: BPSC ने जारी किया 67वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट, अमन आनंद ने किया टॉप