रांची : मोबाइल चोर गिरोह के पुलिस को खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. रातू पुलिस ने चोरी के 79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग समेत सात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में से दो नाबालिगों को पुलिस ने किशोर सुधार गृह (डुमरदगा) और पांच को होटवार जेल भेज दिया है, जबकि एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए सभी चोर साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि वे सभी मिलकर बाजार में चेन बनाते हैं और मोबाइल की पॉकेटमारी करने के बाद तुरंत दूसरे साथी को सौंप देते हैं. जिसके कारण पकड़े जाने के बाद भी उनसे मोबाइल बरामद नहीं हो पाता है. मोबाइल चोरों ने बताया कि गिरोह के अमूमन सभी सदस्य उनके ही गांव के परिवार के हैं.
जानकारी के अनुसार, 18 जून को रातू के संडे मार्केट में मोबाइल चोरी करते एक नाबालिग को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उसे रातू पुलिस के हवाले कर दिया. बाल कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार की मदद से पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मोबाइल चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं. उसने सभी चोरों का ठिकाना रातू थाना क्षेत्र के कमड़े सूर्यनगर निवासी बिट्टू चौधरी का घर बताया, जहां वे सभी किराए पर रहते हैं.
वरीय पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की थी. इसमें सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर अनुरंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अवधेश पाठक, हवलदार चंद्रिका यादव, कांस्टेबल मनोज चौबे और नकुल प्रसाद यादव शामिल थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.