उधवा : तिनपहाड़ थाना क्षेत्र व उधवा प्रखंड क्षेत्र के सूतियारपाड़ा पंचायत के मरोपुर चतराडीह से एक विधवा महिला का दुष्कर्म कर धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय अनिल राय की पत्नी तारा बेवा उम्र लगभग 40 वर्ष गुरुवार के रात घर पर अकेली सोई थी।
रात में अज्ञात अपराधियों ने टाली (छत) तोड़ कर घर में घुसकर हत्या कर दिया है।ग्रामीणों की माने तो विधवा महिला द्वारा सुबह नहीं उठने पर आवाज दिया।परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर लोगों ने दरवाज़ा तोड़कर देखा तो महिला नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार महिला के सर के बाएं तरफ़ तेज धारदार हथियार से वार किया हुआ है। शव के पास रस्सी व तेज़ धारदार हथियार पड़ा हुआं है। इससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों द्वारा दुष्कर्म के बाद तेज धारदार हथियार से हत्या किया है।महिला के पति का करीब 10 साल पहले मृत्यु हो गया है।
मृत महिला अपने पीछे 5 बच्चें छोड़ गए जिसमें से 4 बेटा वो एक बेटी है.।दो बड़े बेटे गुजरात मजदूरी करने गए हैं जबकि अन्य दो बेटे मिर्जाचौकी के किसी होटल में काम कर रहा है। वहीं सबसे छोटी बेटी मिर्ज़ाचौकी में अपने मामा के घर मेला देखने गई हुई थी।घर में अकेले होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।खबर लिखे जाने तक मौके पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामण रजक व राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार पहुंचकर मामले का जांच पड़ताल कर रही है।