साहिबगंज: राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद वह सड़क किनारे घर से जा टकराया. घटना के वक्त ऑटो तीनपहाड़ की ओर जा रहा था. इस दौरान ऑटो में 10 लोग सवार थे, सभी राजमहल मनसिंहा क्षेत्र से तीनपहाड़ स्टेशन से मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. हादसे में सभी 10 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. हादसे में घायल 50 वर्षीय नूर हुसैन ने बताया कि वे लोग 10 लोग ऑटो में सवार थे और मुंबई जाने के लिए तीनपहाड़ से ट्रेन पकड़कर साहिबगंज जाने वाले थे. ऑटो की रफ्तार काफी अधिक थी और वह एक ट्रैक्टर के पीछे चल रहा था. मंडई के पास ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसके बाद ऑटो चालक ने वाहन को बाएं ओर मोड़ा. इसी क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर वह एक मकान से जा टकराया.

इस घटना में ऑटो पलट गया और इसमें सवार सभी दस लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को ऑटो से निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. इधर, ऑटो चालक और उसमें सवार दो-तीन लोग मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गए. खबर मिलते ही थाना प्रभारी प्रणीत पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. गंभीर रूप से घायलों में 25 वर्षीय नईम शेख, 19 वर्षीय सरफराज शेख व 62 वर्षीय मुस्ताक शेख को चिकित्सक डॉ. रहमान ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. वहीं आंशिक रूप से घायल 50 वर्षीय नूर हुसैन, 42 वर्षीय हासिम अली, 35 वर्षीय याकूब शेख, 55 वर्षीय मुज्जाम शेख व 56 वर्षीय शौकत अली का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है.

Share.
Exit mobile version