Joharlive Team
- वरीय पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक
साहिबगंज। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के प्रकोप से एक अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त वरुण द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ मे वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने संबंधित प्रखंड का किये गए निरीक्षण एवं लॉक डाउन अनुपालन के स्थिति की समीक्षा बैठक की।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने वरीय पदाधिकारियों से उनके प्रखंड में राशन के वितरण की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पी0डी0एस0 डीलरों एवं मुखिया से वैसे लोगों को सूची बनवाएं जिनका नाम राशन कार्ड में चढ़ा हुआ है वह राशन का लाभ उठा रहे हैं, तथा वैसे लोगों की भी सूची बनवाएं जिनका राशन कार्ड में नहीं है,तथा जिन्हें10 किलो चावल दिया जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने दीदी किचन एवं दाल-भात केंद्रों के निरीक्षण पंची की समीक्षा की,तथा पदाधिकारियों को अपने प्रखंड में निरीक्षण के दौरान निश्चित रूप से पंजी में विवरण भरने का निर्देश भी दिया।
बैठक में उन्होंने दीदी किचन के अंतर्गत खाना खाने वालों की सूची बनवाने का निर्देश देते हुए कहा।कि गांव में वैसे लोग जिनके पास खाने को नही उन्हें निश्चित रूप से भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में फ्लाइंग स्कॉयड दल की समीक्षा की तथा प्रखंड में उनके कार्य की प्रणाली तय करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सेक्टर ऑफिसर द्वारा किये गए निरीक्षण की जानकरी ली गयी।
उपायुक्त वरुण रंजन ने बैठक में घर घर सर्वे की स्थिति की समीक्षा की एवं सभी वरीय पदाधिकारियों से हर प्रखंड में कितने घरों का सर्वे हुआ कि जानकरी ली तथा बीमार बाहर से आये व्यक्ति कोरेंटिंन किये गए लोग,घरों में कोरेंटिंन किये लोग आदि की जानकरी प्राप्त की।
बैठक में वरीय पदाधिकारियों से, प्रखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लॉक डाउन 2.0 अवधी के दौरान आमजन के हितों के लिए उठाए गए कदमों तथा रोकथाम की रणनीति की समीक्षा की प्रखण्ड में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट की जानकरी तथा उनके कार्यों की विवेचना की।
बैठक में उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखंड में लॉक डाउन 2.0 ले अनुपालन की समीक्षा करते हुए, संबंधित प्रखंड के कार्य प्रणाली की जानकरी ली प्रखण्ड में पुलिस प्रशासन की चौकसी,
हाट, बाज़ार आदि में पदाधिकारियों की नियुक्ति एवं व्यवस्था की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने रैपिड रिस्पांड टीम की मैपिंग का निर्देश दिया।
बैठक में वरीय पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,अनुमंडल पदाधिकारी सहिबगंज पंकज कुमार साव, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी,अपर समाहर्ता अनुज कुमार, डायरेक्टर एन0ई0पी0 मंजू रानी स्वांसी,डायरेक्टर आई0टी0डी0ए0 चंद्रशेखर सिन्हा, जिला आपूर्ति पदधिकारि मिटलेश झा, संजय।कुमार जिला कार्यपालक दंडाधिकारी उपस्थित थे।